ऊना के हरोली में आनंद और उत्साह के शिखर पर सम्पन्न हुआ राज्यस्तरीय हरोली उत्सव-2025
राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025 मंगलवार को आनंद और उत्साह के शिखर पर सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस सफल आयोजन के लिए सभी आयोजकों को साधुवाद दिया। उन्होंने उत्सव में बढ़चढ़ कर भाग लेकर इसे सफल बनाने के लिए सभी हरोलीवासियों का आभार जताया।
अंतिम सांस्कृतिक संध्या का लुत्फ उठाने के लिए हजारों की तादाद में दर्शक-श्रोता कांगड़ में उमड़े थे।
समापन दिवस की सांस्कृतिक संध्या में स्टार गायक गैरी संधू और जसबीर जस्सी के गानों पर श्रोता खूब झूमे। वहीं हिमाचली स्टार गायक नेहा दीक्षित ने अपनी सुमधुर प्रस्तुति से समां बांधा। इसके अलावा भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को आह्लादित कर दिया।
इस अवसर पर राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप धीमान, ऊना के पूर्व विधायक सतपाल रायजादा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणजीत राणा, अशोक ठाकुर, विनोद बिट्टू, डॉ. आस्था अग्निहोत्री सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
.०.