काजा ताबो मार्ग पर एक कार शिगो के पास नदी में जा गिरी 2 लोग घायल-दोनों घायल IGMC शिमला में उपचाराधीन
जानकारी के अनुसार लाहौल-स्पीति के काजा उपमंडल में एक कार के नदी में गिर जाने से उसमें सवार 2 लोग गंभीर रूप घायल हो गए हैं। कार गाड़ी गिरने की सूचना मिलते ही लोग घटनास्थल की ओर भागे लेकिन गाड़ी के बीच नदी में फंसने से रैस्क्यू करने में दिक्कत हुई। हमारे कुल्लू संवाददाता दिलीप ठाकुर के मुताबिक प्रशासन ने लोगों की मदद से घायलों को रैस्क्यू तो कर लिया लेकिन तब तक गाड़ी में सवार लोग चोट लगने व पानी ठंडा होने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों की हालत को देखते हुए स्पीति प्रशासन ने प्रदेश सरकार से हैलीकॉप्टर की मांग की और घायलों को रैस्क्यू कर आईजीएमसी शिमला पहुंचाया।
बॉक्स
एडीएम काजा ज्ञान सागर नेगी ने बताया कि घायलों को हैलीकॉप्टर से रैस्क्यू कर शिमला पहुंचा दिया है जहां उनका उपचार चल रहा है।