Today News Hunt

News From Truth

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र मनाली के पर्यटन व्यवसायी असमंजस में ।

Spread the love

पर्यटन गतिविधियां शुरू करने को लेकर पर्यटन विभाग ने मनाली में पर्यटन से जुड़े समस्त संगठनों संग बैठक की। मनाली के मिनी सचिवालय में आयोजित बैठक में पर्यटन से जुड़े समस्त स्टेक होल्डर्ज ने गतिविधियों को शुरू करने को लेकर अपने अपने सुझाब दिए। मार्च 20 के बाद कोविड 19 के चलते ठप पड़े पर्यटन को शुरू करने को लेकर गम्भीर हो गया है।  हालांकि प्रदेश सरकार ने शर्तों के साथ होटल कारोबारियों को होटल खोलने व पर्यटन गतिविधियां शुरू करने की अनुमति दे दी है। लेकिन लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते पर्यटन कारोबारी असमंजस में है। पर्यटन कारोबारियों ने कोविड केयर सेंटर, क्लाथ के पास आने वाले सभी वाहनों को सेनेटाइज करने की व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ करने, कोविड टेस्ट की जांच मनाली कुल्लू में ही करने, सरकार द्वारा जारी एसओपी में फेरबदल तथा पर्यटन से जुड़े लोगों को कोविड 19 बारे जागरूक करने को शिविर लगाने के सुझाब दिए। कुछ पर्यटन कारोबारी पर्यटन गतिविधियां शुरू करने के हक में है जबकि कुछ दिए गए सुझावों को अमल करने के बाद शुरू करने की बात कर रहे है।
होटल एसोसिएशन ने अपने सुझाव पर्यटन विभाग को दे दिए है। एसोसिएशन की 25 अगस्त को बैठक  है। इस दिन कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी सभी सदस्यों से विचार विमर्श करेंगे। कोविड 19 कि हालात को देखकर ही होटल खोलने या न खोलने पर निर्णय लिया जाएगा।  कोई व्यक्ति अपने जोखिम पर होटल खोल सकता है।

About The Author