राज्य सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस
कांग्रेस ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया है कि वह हर जगह कोविड 19 को बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।कांग्रेस ने इन सब नेताओं खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग प्रशासन से की है।प्रदेश कांग्रेस सचिब हरिकृष्ण हिमराल, वेद प्रकाश ठाकुर,यशपाल तनाईक ने भाजपा नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के लिए इनके नेता पूरी तरह दोषी है।भाजपा के नेता अपने स्वागत समारोह में लोगों को बुला कर संक्रमित कर रहे है।कांग्रेस नेताओं ने इस पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा है कि इस संक्रमण को फैलाने के लिए इन नेताओं पर भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए।उन्होंने कहा है कि कोविड 19 के चलते जिस प्रकार भाजपा के यह नेता अपनी राजनीति कर रहें है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि वह कोविड19 से निपटने में पूरी तरह असफल साबित हुई है।उन्होंने कहा है कि आज जितने भी मामलें इस संक्रमण के बढ़ रहे है वह सब इसकी विफलता की पूरी पोल खोलता है।उन्होंने कहा कि एक तरफ सोशल डिस्टेसिंग तोड़ने के नाम पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर समेत कांग्रेस विधायकों व अन्य नेताओं, कार्यकर्ताओं पर सरकार पुलिस मामले बना रही है तो दूसरी तरफ सत्ता में बैठे भाजपा नेताओं को सरकार न खुली छूट दे रखी है।कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि मुख्यमंत्री खुद भी सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाने में पीछे नही है। महिला मोर्चा के हवन यज्ञ में भी सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाई गई।उनकी शिकायत के बाबजूद न तो मुख्यमंत्री पर कोई कानूनी कार्यवाही हुई और न ही इसके आयोजकों पर ही।इससे साफ है कि कोविड 19 के नियम केवल कांग्रेस पार्टी के नेताओं और आम लोगों पर ही लागू होते है।कांग्रेस नेताओं ने प्रेदश सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि उन्हें प्रदेश के लोगों की कोई चिंता नहीं है।विजली,पानी व बस किराया बढ़ोतरी से साफ है कि यह सरकार इस विपदा के समय मे कोई राहत देने की जगह अपनी तिजोरी भरने में लगी है।महंगाई से लोग त्रस्त है।बेरोजगारी से यूबा परेशान है।सरकार प्रदेश में कोई भी ऐसी योजना नही ला पाई जिससे आम लोगों के साथ साथ कारोवरियों को कोई राहत मिलती।उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सरकार के हर जनविरोधी निर्णय का डट कर विरोध करेगी।