Today News Hunt

News From Truth

शिमला के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर की वीरांगनाओं ने पिथौरागढ़ और पंजाब के मलोट के गढ़ को किया फतह, सोने और चांदी पर किया कब्जा

Spread the love

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर की एनसीसी कैडेट्स ने एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा है,उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ में आयोजित ऑल इंडिया रॉक क्लाइम्बिंग कैंप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कैडेट्स ने सोने और चांदी के तमगे पर कब्जा किया । एन सीसी कैडेट्स ने रॉक क्लाइम्बिंग कैंप में एन सी सी अधिकारी तृप्ता शर्मा के नेतृत्व में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय व प्रदेश का नाम रोशन किया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों करीब 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें पोर्टमोर स्कूल की छात्रा आकृति ने रॉक क्लाइम्बिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त रैपलिंग, रस्साकशी तथा नृत्य प्रतियोगिताओं में भी उन्होंने रजत पदक हासिल किए। यह सभी उपलब्धियाँ राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त की गई हैं।

वहीं दूसरी ओर कैडेट अर्पिता शर्मा ने रॉक क्लाइम्बिंग एवं नृत्य प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया तथा राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान हासिल किया।

इसके साथ ही विद्यालय की छात्रा सायशा केप्रेट ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत आयोजित एन सीसी कैंप, मलोट (पंजाब) में भाग लिया, जहाँ उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (Best Actress) का स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा प्रस्तुत नाटक को भी द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। स्कूल पहुंचने पर पूरे स्कूल ने बैंड की धुन पर इन कैडेट्स का वीरांगना पूर्ण स्वागत किया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या राखी पंडित ने इस उपलब्धि के लिए पिथौरागढ़ गई सभी कैडेट्स और एन सीसी अधिकारी तृप्ता शर्मा के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी इसी तरह अपने स्कूल व प्रदेश का नाम बढ़ाने का आह्वान किया । उन्होंने मलोट पंजाब में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पोर्टमोर स्कूल की छात्रा सायशा केप्रेट को भी बधाई दी ।

वहीं प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ ने इन छात्राओं की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

About The Author