डाक विभाग ने शिमला डिवीजन के उत्कृष्ठ कर्मचारियों की सूची की जारी , बेहतरीन प्रदर्शन के लिए विभाग करेगा सम्मानित, शिमला वेस्ट डिवीजन से प्रदीप कुमार अव्वल
भारतीय डाक विभाग, 1लाख 56 हज़ार,721 डाकघरों के अपने नेटवर्क के साथ विश्व का विशालतम डाक नेटवर्क है। यह विशाल डाक नेटवर्क 1727 में करीब 300 वर्ष पूर्व आरंभ हुआ, तब से आज तक विभाग ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की और समय के साथ साथ आवश्यक बदलाव कर खुद को जरूरत के मुताबिक ढालने का भी काम किया है । एक समय पत्राचार से लेकर हर तरह के संचार सम्बन्धी आदान प्रदान के लिए लोग डाक विभाग पर ही निर्भर करते थे लेकिन बीते कुछ वर्षों में जिस गति से संचार सेवाओं खासकर डिजिटलीकरण के इस युग का प्रभाव बढ़ा है उसने भारतीय डाक विभाग की चुनौती को भी बढ़ा दिया जिसे विभाग ने पूरी शिद्दत से निभाया । डाक विभाग ने खुद को आधुनिकीकरण के क्षेत्र में समय की मांग के साथ ढाला है । जिसका जीवंत उदाहरण हाल ही में गुजरात में डाक सेवा में ड्रोन के इस्तेमाल से स्वतः ही मिलता है । यही नहीं बिभाग आज बढ़ते शेयर मार्केट,और म्यूच्यूअल फण्ड सहित अन्य वित्तीय निवेश के साथ भी बड़ी शिद्दत से दो दो हाथ कर रहा है और खुद को 21 साबित करने में जुटा है जिसमें डाक विभाग के कर्मयोगी अहम भूमिका निभा रहे हैं ।
डाक विभाग के शिमला डिवीजन ने बीते वर्ष नए खाते खोलने में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है । डाक विभाग ने शिमला मंडल के ऐसे सभी कर्मयोगियों की सूची जारी की है जिसमें शाखा कार्यालय चानन धार के शाखा पोस्ट मास्टर (बी पी एम) रामलाल, पुलवाहल के अनिल कुमार,मालत के श्याम सिंह, लाफुघाटी की बी पी एम सीमा शर्मा, बौर के बी पी एम ओम प्रकाश और टूटू कार्यालय के तहत रौंड़ी शाखा के बी पी एम प्रदीप शर्मा शामिल है । प्रदीप शर्मा ने शिमला मंडल के वेस्ट डिवीजन में पहला स्थान हासिल किया है । अपनी उत्कृष्ट सेवा से डाक विभाग के उच्चाधिकारियों को काफी प्रभावित किया है । अब आगामी सप्ताह विभाग की ओर से इन सभी कर्मयोगियों को सम्मानित किया जाएगा ।