Today News Hunt

News From Truth

राज्य में 55 लाख 92 हज़ार 8 सौ 28 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग,18 और 19 वर्ष के बीच के भी है 1 लाख 93 हज़ार मतदाता

Spread the love


प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए 25 अक्तूबर, 2022 तक की गणना के अनुसार राज्य में अब कुल 5592828 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 67559 सेवा मतदाता, 22 प्रवासी भारतीय मतदाता, 5525247 आम मतदाता तथा 38 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में इन चुनावों में महिला मतदाताओं के मुकाबले पुरूष मतदाताओं की संख्या अधिक है जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 2854945 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 2737845 हैं। कुल 5592828 मतदाताओं में से 2737845 महिलाएं, 2854945 पुरुष और 38 थर्ड जेंडर हैं।
उन्होंने कहा कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तक लगातार अपडेशन अवधि के दौरान, 23034 मतदाता जोड़े गए और 4157 मतदाताओं को फार्म-8 के माध्यम से ई-रोल में अपडेट किया गया है। राज्य में प्रति मतदान केंद्रों पर औसत मतदाता 701 है।

श्री गर्ग ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निरंतर प्रयासों के कारण, चुनावी प्रक्रिया को और अधिक सुलभ और समावेशी बनाने के लिए फोटो मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद 500 नए दिव्यांगजन मतदाताओं को जोड़ा गया है। अब राज्य में उनकी संख्या 56501 हो गई है। इसके अलावा 18-19 साल के बीच 1.93 लाख मतदाता जोड़े गए हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed