देशभर में कोरोना के 931 नए मामले आए सामने -राज्य में जिला शिमला 2005 सक्रिय कोरोना संक्रमितों के साथ सबसे ऊपर

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले लगातार जारी है । राज्य में आज 931 नए मामले सामने आए जबकि 913 लोग ठीक हुए वहीं 14 लोगों की आज कोरोना से मृत्यु हुई। प्रदेश में अब तक 37497 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं जिनमें से 28993 ठीक हुए हैं जबकि 7878 अभी भी सक्रिय हैं।अब तक प्रदेश में 589 लोगों की मौत हुई है । जिला शिमला में सबसे अधिक दो हजार पांच लोग कोरोना सक्रिय है 1514 सक्रिय मरीजों के साथ मंडी दूसरे स्थान पर और कांगड़ा में 905 जबकि सोलन में 822 सक्रिय कोरोना मरीज उपचाराधीन है। जिला शिमला के लिए आज कोरोना को लेकर एक बात अच्छी यह रही कि जिला उपायुक्त आदित्य नेगी की रिपोर्ट अब नेगेटिव आ गई है