भाई की नैया पार लगाने का बीड़ा उठाया बहन ने, विक्रमादित्य सिंह की बहन अपराजिता घर घर जाकर कर रहीं है प्रचार,आज शोघी में दी दस्तक
शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह के चुनाव प्रचार में पार्टी कार्यकर्ता तो अपनी ताकत झोंक ही रहे हैं लेकिन इन दिनों इनकी बहन अपराजिता खासतौर पर पंजाब से शिमला पहुंची है और अपने भाई की जीत के लिए दिन रात एक कर रही है । उन्होंने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर स्थानों का दौरा कर लिया है । वहीं आज उन्होंने शोघी मे विधायक विक्रमादित्य के पक्ष में जमकर प्रचार किया । इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस सचिव जितेंद्र ठाकुर,जिला परिषद सदसय प्रभा वर्मा,कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के प्रत्याशी के लिए प्रचार किया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता व मीडिया पेनालिस्ट अनिल गोयल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रचार के दौरान पार्टी प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को भारी जनसमर्थन मिल रहा है ।