Today News Hunt

News From Truth

ई वी एम और वी वी पैट मशीनों की चौकसी के लिए निर्वाचन विभाग की पैनी नज़र जारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बिलासपुर विधानसभा क्षेत्रों के लिए स्थापित स्ट्रॉन्ग रूम के सुरक्षा इंतजामात का लिया जायजा

Spread the love

हिमाचल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज बिलासपुर विधानसभा क्षेत्रों के लिए स्थापित स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय और पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दिवाकर शर्मा मौजूद रहे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा अपने प्रवास के दौरान दोपहर 1 बजे झंडुता कॉलेज में बनी स्ट्रांग रूम और बाद दोपहर करीब 3 बजे घुमारवीं डिग्री कॉलेज और शाम 4:30 बजे बिलासपुर सदर विधानसभा के अंतर्गत डिग्री कॉलेज बिलासपुर में श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र और सदर विधानसभा क्षेत्र के बने स्ट्रांग रूम में EVM और VVPAT मशीनों के रख-रखाव व सुरक्षा के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने अपने दौरे के दौरान मतगणना केंद्रों का भी निरीक्षण किया ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2022 के लिए 12 नवम्बर को हुए मतदान की EVM और VV PAT मशीनों को 8 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के लिए जिला में 3 जगह पर स्ट्रॉन्ग रूम बनाए गए हैं। जहां पर इन EVM और VVPAT मशीनों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है।

About The Author

You may have missed