शिमला स्थित प्रधान महा लेखाकार कार्यालय रक्तदान जैसे पुनीत कार्य के लिए आया आगे, कल 22 नवम्बर को शिमला के रिज मैदान पर होगा रक्तदान शिविर
राजधानी शिमला के विभिन्न अस्पतालों में खून की कमी को दूर करने के लिए कई संस्थाएं और संगठन समय-समय पर आगे आते हैं इसी कड़ी में अब शिमला स्थित प्रधान महा लेखाकार कार्यालय भी इस पुनीत कार्य के लिए आगे आया है। शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर 22 नवंबर को भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग, राष्ट्रीय लेखा परीक्षा व लेखा अकादमी और प्रधान महालेखाकार विभाग संयुक्त रूप से एक रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहे हैं । विभाग के एक प्रवक्ता ने रक्तदान शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रक्तदान करेंगे । उन्होंने स्थानीय लोगों व शिमला घूमने आए पर्यटकों से भी इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग देकर इस दिन को यादगार बनाने का आह्वान किया ।