Today News Hunt

News From Truth

विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर शिमला पुलिस ने बनाई कार्य योजना सुरक्षा व स्वास्थ्य को लेकर पुख्ता इंतजामात

Spread the love

7 से 18 सितंबर तक चलने वाले मॉनसून सत्र के दौरान शिमला पुलिस किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड़ में नहीं है ।एसपी शिमला मोहित चावला ने सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ विधानसभा सत्र को लेकर इस बाबत अपनी कार्य योजना तैयार कर ली है । एसपी कार्यालय शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना काल के चलते सुरक्षा और स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सत्र बेहद महत्वपूर्ण है ।उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था को 3 सेक्टर में विभाजित किया गया है उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारी सभी 3 सेक्टर ए बी और सी में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे और इन सब पर वे खुद पैनी नजर रखेंगे । यही नहीं विधानसभा में तैनात सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट भी कर लिया गया है और राहत की बात यह है कि सभी पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है। मोहित चावला ने कहा कि यातायात को नियंत्रित करने के लिए करीब 160 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं । उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान 260 के करीब नफरी तैनात किए गए हैं ।मोहित चावला ने कहा कि किसी भी पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव आने पर उसकी जगह दूसरे कर्मी को तैनात करने की व्यवस्था की गई है इसके लिए एक पुलिसकर्मी के पीछे 3 पुलिस कर्मियों को आरक्षित रखा गया है ।उन्होंने कहा कि मॉनसून सत्र के दौरान कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए इस बार हालांकि विधानसभा के भीतर आम लोगों को जाने की अनुमति नहीं होगी लेकिन उसके बावजूद भी यदि विधान विधान सभा सदस्यों के कहने पर कोई उनसे मिलने आता है तो उस दौरान भी स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर पूरी एहतियात बरती जाएगी कोरोना काल के दौरान पुलिस अधीक्षक मोहित चावला किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहते और उन्होंने स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर पूरी व्यवस्था कर ली है जो एक सराहनीय कदम है

About The Author

You may have missed