दिव्यांगजनों के हकों को लेकर हिमाचल दिव्यांग संघ प्रदेश भर में निकालेगा पदयात्रा, मंडी ज़िला भी देगा साथ
हिमालयन दिव्यांग कल्याण संस्था की मासिक बैठक मंडी ज़िला प्रधान हेमलता पठानिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ज़िला भर के दिव्यांगों ने भाग लिया और पांच प्रस्ताव पारित किये । प्रस्ताव में लिए गए निर्णय के मुताबिक 26 जनवरी 2023 को हिमाचल दिव्यांग संघ के अध्यक्ष तकदीर सिंह काँगड़ा ( धर्मशाला ) से जो पैदल यात्रा शुरु करने जा रहे हैं उसमें मंडी की संस्था इनके साथ है। यह यात्रा वो दिव्यांगों के हकों के लिए शिमला तक करेंगे। ज़िला अध्यक्ष हेमलता पठानिया ने प्रदेश के सभी दिव्यांगों से अनुरोध किया कि सभी जगह जगह पर तकदीर जी का साथ दे और उनको प्रोत्साहित करें।
प्रस्ताव 2.- संस्था कई सालों से मंडी में दिव्यांग भवन बनाने के लिए सभी सरकारों से अनुरोध करती रही लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नही दिया। हमारा मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन है कि जल्द से जल्द हमें स्थायी जगह दी जाए।
प्रस्ताव 3.- सरकार द्वारा जो सहारा पेंशन योजना दिव्यांगों, गंभीर बीमारी से ग्रसित लोग व बिस्तर पर पड़े बीमार लोगों के लिए चलाई गयी थी जिससे लोगों को बहुत लाभ हो रहा था और उनको दवाइयों का खर्च चलाने के लिए काफी मदद मिल रही थी। कुछ महीनों से ये सुविधा बंद कर दी गयी है। हम सरकार से मांग करते हैं कि इसको दोबारा से लागू किया जाये।
प्रस्ताव 4.- संस्था मांग करती है कि 70% से ऊपर सभी दिव्यांगों को B p l व I r d p में लिया जाये। हमारा उपायुक्त महोदय जी से निवेदन है कि सभी B d o व पंचायत सेक्रेटरियों को आदेश दिये जाएँ और दिव्यांगों को सभी पंचायतों में यह सुविधा मिले। पूर्व उपायुक्त महोदय श्री ऋग्वेद ठाकुर जी ने यह आदेश दिए थे लेकिन दिव्यांगों के साथ पंचायतों में अनदेखी की जा रही है।
प्रस्ताव 5.- दिव्यांगों के जो u d i d कार्ड बने हैँ वो रेलवे बुकिंग के लिए मान्य नहीं हैँ। u d i d कार्ड को रेलवे बुकिंग के लिए मान्य करवाया जाये।