आदेश बदलने के मामले में जयराम सरकार को पीछे छोड़ा सुक्खू सरकार ने,एक घंटे में यूटर्न लेते हुए बदले आदेश
पूर्व की भाजपा सरकार को जिन मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी पांच साल घेरती रही अब खुद उसी के पद चिन्हों पर चलती नजर आ रही है । यह आज पहली बार नहीं बल्कि इससे पहले भी कई बार देखने को मिला जब सरकार ने अपने पूर्व के आदेशों को बदलते हुए यू-टर्न लिया है । आज सरकार ने सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में वार्षिक समारोह पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे और बाकायदा उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत सिंह ने इस बाबत सभी उप निदेशकों को निर्देश जारी करते हुए कहा था कि सभी स्कूलों व शिक्षण संस्थानों को वार्षिक समारोह न करने के तुरंत निर्देश दिए जाएं ।लेकिन 1 घंटे के भीतर ही सरकार ने यू-टर्न लेते हुए अब फिर से पूर्व के अपने निर्देशों और आदेशों को निरस्त कर दिया है और स्कूलों में अब वार्षिक समारोह आयोजित हो सकेंगे । हैरानी इस बात की बात की है कि सरकार को ऐसी जल्दबाजी किस बात की थी कि उन्हें पहले स्कूलों में समारोह बंद करने के निर्देश देने पड़े और फिर 1 घंटे के भीतर उसे वापस रद्द करना पड़ा।