Today News Hunt

News From Truth

ज़िला सोलन के धर्मपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ईनोवा ने कुचले 9 मजदूर पांच ने मौके पर तोड़ा दम

Spread the love


सोलन जिला के धर्मपुर में मंगलावार सुबह दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया जहां पर एक ईनोवा गाड़ी ने 9 के करीब मजदूरो को बेरहमी से कुचल डाला । इनमें से 5 मजदूरो की मौके पर  दर्दनाक मौत हो गई।  वहीं 3 घायलो की हालत नाजूक है जिनमें से दो लोगो को गम्भीर हालत में पीजीआई चंडीगढ रैफर किया गया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार  हादसे के बाद धर्मपुर की एंबुलेंस मौके पर पहुंची व तुरंत घायलो को 108 की ईएमटी संगीता ने प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल पहुंचाया । पुलिस मामले की जांच में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक हालात यह है मृतको का आंकडा बड भी सकता  है। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग मजदूरी करते थे। और यह हादसा लाम्बा अस्पताल के सामने पेट्रोल पंप के समीप हुआ । मृतको की पहचान गुडू यादव , राजावर्मा, निप्पु निसाद , मोती लाल यादव , सन्नी देवल ,के रूप में हुई है। वहीं दुर्घना को अंजाम देने वाली कातीलाना ईनोवा गाडी नम्बर एच पी 02 ए 15 40 के चालक की पहचान राजेष सपुत्र प्रेम खरोली पोस्ट आॅफीस गडखल तहसील कसौली के रूप में हुई है।  
हमारें संवाददाता से बात करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजय कुमार राणा ने बताया कि धर्मपुर में सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर एक इनोवा गाडी ने 9 मजदूरो को कुचला दिया । जिसमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई। षेश को अलग अलग अस्पताल रैफर किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी चालक राजेश को गिरफतार कर लिया है जो कि कसौली क्षेंत्र के गढखल का रहने वाला है। उन्हांेने कहा कि मृतको का पोस्ट मार्टम करवाया जा रहा है।

About The Author