नगर निगम चुनाव के लिए अब भाजपा ने भी जारी की पहली सूची,24 प्रत्याशियों के नाम पर लगी मुहर
शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के बाद प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की गई जिसमें 24 नामों पर मुहर लगा दी है । इस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने अब तक 34 वार्ड में से 24 पर फैसला ले लिया है जबकि 10 वार्ड में अभी पेच फंसा हुआ है । वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने अब तक दो अलग-अलग सूचियां जारी करते हुए कुल 16 नामों पर फैसला लिया है उसके अभी 18 और वार्डों में पेंच फंसा हुआ है । अन्य पार्टियों ने अभी प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारे हैं माकपा और आम आदमी पार्टी भी निगम चुनाव में अपने प्रत्याशियों को उतार सकती है अब देखना यह होगा कि यह दोनों पार्टियां कब और कितने वार्डों में अपने प्रत्याशी खड़े करती हैं ।