भाजपा ने नगर निगम शिमला के चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों की तीसरी सूची की जारी, पटयोग और इंजन घर के वार्ड से उतरे उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी ने पटयोग और इंजन घर वार्ड से अपने प्रत्याशियों के नाम पर फैसला ले लिया है । पटयोग वार्ड से एक बार फिर पार्टी ने आशा शर्मा पर भरोसा जताया है जबकि इंजन घर से इस बार विकास थाप्टा को उम्मीदवार बनाया है । विकास थाप्टा ने अभी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी । इससे पहले वे एनजीओ से जुड़े रहे हैं और समाज सेवा के क्षेत्र में अपना योगदान देते रहे हैं ,जबकि आशा शर्मा इससे पहले भी पटयोग से पार्षद रह चुकी है । भाजपा अब तक 31 वार्डों में अपने प्रत्याशियों को उतार चुकी है और सब केवल 3 वार्ड पर फैसला लेना बाकी है ।