डॉ राजीव बिंदल के हाथों में फिर सौंपी प्रदेश भाजपा की कमान,सिद्धार्थन बने महामंत्री
भाजपा ने एक बार फिर प्रदेश की कमान तेज तर्रार व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ राजीव बिंदल के हाथ सौंप दी है । शिमला नगर निगम चुनाव और 2024 के आम चुनाव के मद्देनजर इस फ़ैसले को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है । पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने इस बावत पत्र जारी कर दिया है । इनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से मानी जाएगी ।
इसके अलावा सिद्धार्थन को पार्टी का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया है जबकि पवन राणा को दिल्ली का प्रदेश महामंत्री का जिम्मा सौंपा गया है ।