हर्ष महाजन को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बिंदल ने दी नई जिम्मेदारी , बनाया पार्टी की कोर कमेटी का सदस्य
प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को अलविदा कहकर भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ राजनीतिज्ञ व पूर्व मंत्री हर्ष महाजन को करीब छः महीने बाद भाकपा ने बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया है । कभी हॉलीलॉज के करीबी रहे हर्ष महाजन ने अचानक पार्टी छोड़कर सभी को हैरान कर दिया था जिसे कांग्रेस के लिए घातक बताया जा रहा था लेकिन उनके और उनके कई समर्थकों के पार्टी छोड़ने का कोई खास असर नहीं पड़ा और कांग्रेस ने मन माफ़िक अपनी सत्ता पा ली उधर हर्ष महाजन भाजपा में हाशिए पर चले गए लेकिन अब भाजपा में पार्टी के चाणक्य माने जाने वाले नए पार्टी अध्यक्ष राजीव बिंदल ने हर्ष महाजन को पार्टी की कोर कमेटी का सदस्य बनाकर उन्हें हर्षित करने का काम किया है। उन्हें कोर कमेटी का सदस्य मनोनीत करने सम्बन्धी पत्र जारी कर दिया है अब आगामी लोक सभा चुनाव में हर्ष और बिंदल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों को पार्टी की झोली में डालने की हैट्रिक लगाने में क्या बिसात बिछाते हैं ये देखना दिलचस्प होगा।