प्रदेश भर में भारी बारिश और तूफान से हुए नुकसान ने प्रदेश के अधिकतर क्षेत्र में जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया था । बहुत सी सड़कें आवाजाही के लिए भूस्खलन के चलते बंद पड़ी थी । लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद कुछ महत्वपूर्ण सड़क मार्गों को यातायात के लिए खोलने में सफलता पाई है लेकिन अभी भी बहुत सी सड़कें ऐसी हैं जो अवरुद्ध पड़ी है और वहां पर सड़क मार्ग को सुचारू बनाने के प्रयास जारी है । कई जगहों पर पुल टूटे हुए हैं जहां पर वैकल्पिक व्यवस्था की गई है । शिमला पुलिस ने शिमला और इसके साथ लगते क्षेत्रों की सड़कों की अद्यतन स्थिति को लेकर एक सूची जारी की है साथ ही राजधानी शिमला को जोड़ने वाली अन्य सड़कों की भी सूची जारी की है जिनमें अभी बंद पड़े मार्गों और खोल दिए गए मार्गों का विस्तृत ब्यौरा है ।