शिमला खेल परिसर में होगी राज्य स्तरीय जुडो प्रतियोगिता, करीब सवा चार सौ खिलाड़ी दिखाएंगे दम-खम
हि0 प्रा0 राज्य जूडो संघ 29 से 30 जुलाई 2023 तक इंदिरा गांधी खेल परिसर में सभी जूनियर एवं जूनियर बालक एवं बालिका राज्य जूडो प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें पूरे प्रदेश से पुरूष व महिला वर्ग में करीब 425 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिनमे 200 लड़के और 225 महिला खिलाड़ी शामिल होंगे । सभी खिलाड़ियों के रहने एवं खाने का प्रबंध राज्य जूडो संघ द्वारा आयोजित किया जाता है । प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी का चयन राष्ट्रीय जुडो प्रतियोगिता के लिए होगा । इस प्रतियोगिता में शिमला, सोलन, कांगडा, बिलासपुर, ऊना, मंडी, कुल्लू , किन्नौर, चम्बा,सिरमौर और सिरमौर ज़िला के खिलाड़ी शामिल हैं। जूनियर नैशनल दिल्ली में , सब जूनियर केरल में और नेशनल गेम नवंबर 2023 में गोवा में होंगे। इसके लिए दस-दस दिन के 3 प्रशिक्षण शिविर शिमला, बिलासपुरऔर हमीरपुर में लगाए जाएंगे । प्रतियोगिता में पठानकोट से 10, सोलन से 31, बिलासपुर से 50 खिलाड़ी, कुल्लू से 31 , सिरमौर से 12, अतिथि से 15, मण्डी से 18 से 100, चौहान जूडो अकादमी से 20 घनाहटी से 50, सत्य जूडो क्लब से 35 खिलाड़ी भाग।