राशन कार्ड धारक 31 अगस्त, 2023 तक सुनिश्चित कर सकते हैं अपनी ई-केवाईसी, न करवाने पर गायब हो सकते हैं राशन कार्ड से नाम
जिला शिमला के सभी राशन कार्ड धारक अपने नजदीक की उचित मुल्य की दुकान पर अपना आधार या राशन कार्ड ले जाकर 31 अगस्त, 2023 तक अपनी ई-केवाईसी करवा सकते है। जिला शिमला में कुल 7,53,816 लाभार्थी है जिनमें से 4,11,726 लाभार्थियों द्वारा अपनी ई-केवाईसी (eKYC) करवाई जा चुकी हैं जबकि 3,40,991 लाभार्थियों ने शायद जरूरी नहीं समझा है ।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के शिमला ज़िला नियंत्रक पूर्ण चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन्होंने अभी तक ई-केवाईसी नहीं की है वह 31 अगस्त, 2023 तक अपनी ई-केवाईसी करवा सकते है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त यदि कोई लाभार्थी घर से दूर है तो हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले / तहसील की समीपस्थ उचित मूल्य की दुकान पर जाकर अपनी ई-केवाईसी करवा सकते हैं। जिन लोगों को ई-केवाईसी करवाने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो वे जिला नियंत्रक कार्यालय के दूरभाष नंबर 0177-2657022 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त वे विकास खण्ड में तैनात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले निरीक्षकों से भी निम्न दूरभाष नम्बरों पर सम्पर्क कर जानकारी ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण में सुनील के मोबाइल नंबर 9805100048, शिमला शहरी में अनीता ठाकुर के मोबाइल नंबर 7018843989, ठियोग में रंजना सूद के मोबाइल नंबर 9418962971, नारकंडा एवं ननखड़ी में दीपक के मोबाइल नंबर 7018469482, कोटखाई में दिनेश के मोबाइल नंबर 9459022610, रोहड़ू में रजत के मोबाइल नंबर 8894646068, चिड़गांव में लिली ठाकुर के मोबाइल नंबर 9418400825, बसंतपुर में सुनील के मोबाइल नंबर 9129000032, चौपाल में आतिश के मोबाइल नंबर 9817354062 एवं रामपुर में राम सिंह के मोबाइल नंबर 7018672558 पर संपर्क कर सकते हैं।