शिमला के ज़िला उपायुक्त ने कुछ ही घण्टों में बदला फैसला, अब पूरे प्रदेश की तरह ज़िला शिमला में भी सभी शिक्षण संस्थान एक दिन के लिए कल रहेंगे बन्द
प्रदेश भर में मौसम की बनी हुई प्रति कूल परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने कल 16 अगस्त को स्कूलों व कॉलेजों सहित सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की है । प्रदेश भर में बेतहाशा हो रहे भूस्खलन,बंद सड़क मार्गों और जगह जगह हो रहे हादसों के चलते राज्य सरकार ने कल भी इन्हें बंद रखने का निर्णय लिया है ।


इसके साथ-साथ ही जिला शिमला में भी अब यह अवकाश 16 अगस्त को केवल एक दिन का ही रहेगा इस बाबत जिला उपायुक्त आदित्य नगी ने पूर्व में जारी अपनी अधिसूचना में संशोधन करते हुए दोबारा भेजा है ।