लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने दो विधायकों पर खेला दाव,मंडी से विक्रमादित्य सिंह और शिमला से विनोद सुल्तानपुरी के नाम पर लगी मुहर
लम्बी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने आखिरकार प्रदेश की दो संसदीय सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर ही दी । पार्टी ने देर रात इस बाबत अधिसूचना जारी की । कांग्रेस पार्टी ने मंडी लोकसभा सीट में भाजपा प्रत्याशी और माया नगरी की तेजतर्रार तेवर के लिए मशहूर नायिका कंगना रणोत के खिलाफ रामपुर रियासत के राजा और प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को जबकि पूर्व सांसद के डी सुल्तानपुरी के पुत्र व वर्तमान में कांग्रेस के विधायक विनोद सुल्तानपुरी को शिमला संसदीय क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है । अभी भी कांग्रेस पार्टी हमीरपुर और कांगड़ा लोकसभा सीट से अपने प्रत्याशियों के नाम पर फैसला नहीं कर पाई है । लेकिन जिस तरह से कांग्रेस ने अपने दो-दो वर्तमान विधायकों को चुनावी रण में उतारा है उससे एक बात तो साफ है कि या तो कांग्रेस विधानसभा उपचुनाव में कम से कम तीन सीटों पर अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है या उसे इस बात का पूरा यकीन है कि लोकसभा चुनाव में उसकी जीत सम्भव नहीं है तो ऐसे में दोनों सदस्यों की विधायकी बरकरार रहेगी और फिर उसे विधानसभा में बहुमत के लिए मात्र एक सीट पर ही जीत दर्ज करनी है। बहरहाल मंडी संसदीय क्षेत्र में चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है क्योंकि यहां एक ओर जहां पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के राज परिवार की इज़्ज़त दाव पर लगी है वहीं महाराष्ट्र में शिवसेना जैसे दल से लोहा लेने वाली कंगना रणौत को एक बार फिर हिमाचल के सबसे ताकतवर परिवार राज परिवार से दो दो हाथ करने हैं ।