35 साल तक विभाग की सेवा करने के बाद आईपीएस अधिकारी व प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू हुए सेवानिवृत्त, शानदार विदाई समारोह में पुलिस अधिकारियों ने शुभकामनाओं के साथ किया अलविदा
आज 30 अप्रैल को आईपीएस अधिकारी व प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू 35 वर्ष के सेवाकाल के बाद अपनी सेवाओं से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस अवसर पर, हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा पुलिस लाइन, भराड़ी, शिमला में एक शानदार “विदाई परेड समारोह” का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर, एडीजीपी, आईजीपी, डीआईजी, जिला पुलिस अधीक्षक, कमांडिंग ऑफिसर, एएसपी, डीएसपी और अन्य रैंक सहित सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। हिमाचल प्रदेश पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मियों ने संजय कुंडू को अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन की कामना की और उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।