लोक निर्माण मंत्री कल 17 जून को अग्नि पीड़ित क्षेत्रों करयाली और देवला का करेंगे दौरा, चियोग में शूटिंग प्रतिस्पर्धा के समापन समारोह में भी होंगे शरीक
लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह 17 जून, 2024 को अपने विधानसभा क्षेत्र शिमला ग्रामीण के करयाली, देवला और चियोग के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि लोक निर्माण मंत्री 17 जून को प्रातः 11.30 बजे ग्राम पंचायत करयाली के अग्नि पीड़ित गांव नारद का दौरा करेंगे। इसके पश्चात् वह दोपहर 2 बजे ग्राम पंचायत देवला में अग्नि पीड़ित गांव गड की धार का दौरा करेंगे।
बाद में शहरी विकास मंत्री सांय 4 बजे चियोग में राज्य शूटिंग चैम्पियनशिप के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
.0.