Today News Hunt

News From Truth

सुन्नी के दोघरी में चार और नोगली में एक शव बरामद, अब तक मिल चुके हैं कुल 15 शव

Spread the love

समेज त्रासदी के बाद से चल रहे सर्च ऑपरेशन के नौवें दिन आज सुबह सुन्नी डैम के नजदीक दोघरी क्षेत्र में चार शव बरामद हुए है। प्रथम दृष्टया में दो शव पुरुषों के हैं और एक लड़की का शव है, जिसकी उम्र 14 से 15 साल बताई जा रही है। इसके साथ ही एक अन्य शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है। यह भी प्रथम दृष्टया में महिला का बताया जा रहा है।यह जानकारी उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने दी।
उन्होंने कहा कि शव क्षत-विक्षत है। शवों को रेस्क्यू किया जा रहा है जिसके बाद इन्हे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया जाएगा। इसके साथ ही जिला प्रशासन कुल्लू को भी इसके बारे में सूचना दे दी गई है।

इसके अलावा सर्च ऑपरेशन में आज नोगली में एक महिला शव भी बरामद हुआ है। रेस्क्यू टीम ने शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं शव की पहचान कल्पना कुमारी पत्नी जयसिंह के तौर पर हुई है, जबकि ग्रीनको हाइड्रो प्रोजेक्ट में कार्यरत थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए रामपुर अस्पताल भेजा जा रहा है।। यह जानकारी एसडीएम निशांत तोमर ने दी।
अभी तक 15 शव बरामद हो चुके हैं।


About The Author

You may have missed