शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ,उनकी पत्नी और छोटा बेटा कोरोना पोजिटिव – मंत्री ने किया साफ़ -बड़े बेटे को नहीं है कोरोना
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि वह 2 अक्तूबर, 2020 से होम क्वारंटीन में है और आज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि उनके बड़े बेटे को कोरोना नेगेटिव पाया गया है जबकि छोटे बेटे को 5 अक्तूबर को पाॅजिटिव पाया गया। उन्होंने कहा कि उनके बड़े बेटे को संक्रमित पाए जाने के बारे में गलत सूचनाएं दी जा रही हैं।
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि चिकित्सकों ने छोटे बेटे को कोविड-19 के लिए पाॅजिटिव पाए जाने के बाद आइसोलेट होने की सलाह दी थी। उन्होेंने कहा कि उनकी धर्मपत्नी को अस्पताल में दाखिल किया गया था जो कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं।
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि उन्हें भी संक्रमित पाया गया है और वह घर पर क्वारंटीन रहेंगे यद्यपि उन्हें किसी भी प्रकार की तकलीफ महसूस नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि वह पिछले पांच दिनों से घर पर ही क्वारंटीन है और कोविड-19 संक्रमण से उबरने के बाद कार्यलय आएंगे।