Today News Hunt

News From Truth

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और लंदन के वोल्वेरहम्प्टन विश्वविद्यालय भविष्य में संयुक्त डिग्री हासिल करने में होंगे सहायक,फैक्लटी व छात्रों को परस्पर अदला बदली की भी मिलेगी सुविधा

Spread the love

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और वोल्वेरहम्प्टन विश्वविधालय आपसी सहयोग करेंगे और आपसी सहमति के ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर सकते है, जिससे दोनों विश्वविद्यलयों में फैक्लटी व छात्रों को परस्पर अदला बदली की सुविधा मिलेगी और भविष्य में दोनों विश्वविद्यलयों की संयुक्त डिग्री हासिल करने में सहायक होगी। श्याम कौशल के पास विश्वविद्यालय में अध्यापन, डीन, प्रबंध निदेशक, डी एस डब्ल्यू, चीफ वार्डन व पंजीयक के तौर पर कार्य करने का 32 वर्षों के व्यपक अनुभव के साथ साथ विश्वविद्यालय में 15 वर्षों का प्रशासनिक अनुभव भी है। वे शैक्षणिक विषयों तथा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लेने के लिए 18 देशों का भृमण कर चुके है।

About The Author

You may have missed