कोरोना संक्रमण के लिहाज से प्रदेश के लिए आज का दिन रहा खराब – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी आए कोरोना की चपेट में
एक तरफ पूरे प्रदेश में जहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं वही प्रदेश सचिवालय और मुख्यमंत्री आवास भी इससे अछूता नहीं रहा । कोरोना के लिहाज से आज का दिन प्रदेश के लिए अच्छा नहीं रहा और राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। गत दिनों कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी कोरोना की चपेट में आ ही गए । मुख्यमंत्री ने बताया कि बीते दिनों वह संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे और उसके बाद पिछले एक सप्ताह से वह अपने आवास पर ही क्वारन्टीन थे। उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण आने के बाद आज उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सकों की सलाह के बाद वे अपने आवास पर ही आइसोलेट है।