निरमंड के रैमू में एक दर्दनाक हादसा आया सामने, एक बस की चपेट में आने से महिला की मौत
कुल्लू ज़िला के निरमंड उपमंडल के रेमू में एक महिला निजी बस की चपेट में आ गई । बस जब बागीपुल से रामपुर आ रही थी तो रेमू में मणी देवी पत्नी सिदु राम गांव हटल डाकघर निशानी तहसील निरमणड व उम्र करीब 80 साल बस के पिछले टायर के नीचे आ गई । इस हादसे में मणी देवी को गम्भीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।