Today News Hunt

News From Truth

सेना दिवस के उपलक्ष्य पर शिमला में आयोजित मिनी मैराथन में हर आयु वर्ग में दिखा भारी उत्साह,647 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

Spread the love

सेना दिवस – 2025 के अवसर पर, शिमला स्थित सेना प्रशिक्षण कमान ने शिमला के उत्साही धावकों के लिए 19 जनवरी 2025 को शिमला में एक मिनी-मैराथन का आयोजन किया। यह कार्यक्रम “खेलो इंडिया” और “फिट इंडिया” के अनुरूप था। यह दो श्रेणियों अर्थात 5 किमी “रन फॉर फन” और 10 किमी “मिनी-मैराथन” के तहत आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम को लेफ्टिनेंट जनरल देवेन्द्र शर्मा, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल,जीओसी-इन-सी सेना प्रशिक्षण कमान ने “द रिज” से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्ग के पुरुषों, महिलाओं और बच्चों सहित कुल 647 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस पहल का उद्देश्य न केवल सेना दिवस की भावना का सम्मान करना था, बल्कि युवाओं में राष्ट्रवाद की भावना को बढ़ावा देना और उन्हें सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करना भी था। पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की विभिन्न श्रेणियों के तहत 10 किमी और 5 किमी में विजेता नायक कुलबीर सिंह, बलबीर कुमार, सुनीता, हिमानी, सिपाही राहुल यादव, सीएचएम विजय राउत, सोनिया, प्रतिभा शर्मा, मास्टर राम किशन, मास्टर यशस्वी शर्मा, कुमारी दिव्यांशी और कुमारी गुरबानी थे।

About The Author

More Stories