Today News Hunt

News From Truth

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पेश किया 58 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक का बजट,बजट को बताया सर्वहितकारी, कहा- राज्य की कमजोर आर्थिक स्थिति के बावजूद हर वर्ग का रखा गया है ध्यान

Spread the love

:

मुख्यमंत्री ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए आज शिमला स्थित विधानसभा में 58 हजार 514 करोड़ का बजट पेश किया । सुक्खू ने अपने कार्यकाल का ये तीसरा बजट है। इस बजट में हर वर्ग को साधने का प्रयास किया गया है। सरकार का स्वास्थ्य, शिक्षा, प्राकृतिक खेती, पर्यटन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती पर फोकस है जिसके लिए कई घोषणाएं मुख्यमंत्री ने बजट में की है बजट पेश करने के बाद मुख्यमंत् ने कहा कि इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। आम आदमी के जीवन में बदलाव लाने और आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए सरकार काम कर रही है। पहले भाग में पशुपालकों का ध्यान रखा गया है और दूसरे भाग में खेती को ध्यान में रखा गया है। किसानों की आर्थिकी मज़बूत करने के लिए हल्दी का एमएसपी 90 रुपये प्रति किलो किया गया है। बागवानों के लिए भी सरकार ध्यान दे रही है। प्रदेश की 67 % भूमि है और इस वन भूमि को संरक्षित करने के लिए प्रावधान किया गया है। बजट में डेयरी उद्योग और पर्यटन को ध्यान में रखा गया है। ग्रीन हिमाचल बनाने के लिए सरकार पहले दिन से प्रयास कर रही है। बजट आने वाले समय में प्रदेश के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगा जिससे प्रदेश आत्मनिर्भर बनेगा। शिक्षा में गुणवत्ता के लिए बदलाव की ज़रूरत है और प्रदेश इस बदलाव के दौर के गुजरते हुए आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है।

About The Author

You may have missed