Today News Hunt

News From Truth

कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस हत्याकांड से पूरा देश क्रोधित,गली-गली, गांव -गांव में हो रहे हैं विरोध प्रदर्शन, शिमला के बनुटी स्थित आस्था पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी निकाली रोष रैली

Spread the love


पहलगाम में हुए अमानवीय आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए आज आस्था पब्लिक स्कूल और टूटू ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले CLF आरोही की महिलाओं ने एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया।

इस मार्च का आयोजन दुधालटी पंचायत के प्रधान देवेन्द्र ठाकुर के द्वारा किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चो,स्थानीय युवाओं ,सामाजिक कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने भाग लिया।

शिव शक्ति सहायता समूह की अध्यक्ष व पूर्व बी डी सी सदस्या अनिता शर्मा ने बताया कि मार्च की शुरुआत आस्था पब्लिक स्कूल बनुटी से हुई और बनुटी बाजार से होते हुए ब्लॉक परिसर पर श्रद्धांजलि सभा के साथ समाप्त हुई। हाथों में मोमबत्तियाँ लिए प्रतिभागियों ने वीरगति को प्राप्त हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता के साथ खड़े होने का संदेश दिया।

About The Author

You may have missed