कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस हत्याकांड से पूरा देश क्रोधित,गली-गली, गांव -गांव में हो रहे हैं विरोध प्रदर्शन, शिमला के बनुटी स्थित आस्था पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी निकाली रोष रैली

पहलगाम में हुए अमानवीय आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए आज आस्था पब्लिक स्कूल और टूटू ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले CLF आरोही की महिलाओं ने एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया।
इस मार्च का आयोजन दुधालटी पंचायत के प्रधान देवेन्द्र ठाकुर के द्वारा किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चो,स्थानीय युवाओं ,सामाजिक कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने भाग लिया।




शिव शक्ति सहायता समूह की अध्यक्ष व पूर्व बी डी सी सदस्या अनिता शर्मा ने बताया कि मार्च की शुरुआत आस्था पब्लिक स्कूल बनुटी से हुई और बनुटी बाजार से होते हुए ब्लॉक परिसर पर श्रद्धांजलि सभा के साथ समाप्त हुई। हाथों में मोमबत्तियाँ लिए प्रतिभागियों ने वीरगति को प्राप्त हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता के साथ खड़े होने का संदेश दिया।