Today News Hunt

News From Truth

शिमला नगर निगम के मज्याठ वार्ड में क्षेत्र में विकास कार्यों में लगी ब्रेक से स्थानीय लोग आक्रोशित,वार्ड मेम्बर अनिता शर्मा की अध्यक्षता में हुई मासिक बैठक में क्षेत्र की अनदेखी पर नगर-निगम पर बिफरी स्थानीय जनता

Spread the love

राजधानी शिमला के मज्याठ  वार्ड में नगर निगम महापौर व उप महापौर के समक्ष रखने के बावजूद भी समस्याओं का निवारण नहीं हो पा रहा है। रविवार को मज्याठ वार्ड की मासिक बैठक में वार्ड में विकास कार्यों पर लगी ब्रेक और वार्ड के न्यू टुटू स्थित नगर निगम भवन में खोले जा रहे शराब के ठेके को लेकर जमकर विरोध किया। बैठक नगर निगम वार्ड पार्षद अनीता शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सबसे पहले न्यू टुटू बाजार में खोले जा रहे शराब के ठेके को लेकर जमकर विरोध किया। जिसमें स्थानीय लोगों ने ताला भी जड़ दिया है। लोगांे ने ठेके के विरोध को लेकर कहा कि वह ठेके खुलने के विरोध में नहीं है लेकिन जिस जगह में यह खोला जा रहा है वह स्थान गलत है। वहीं इस स्थान पर ठेका खोलना नियमों के विरूध है। नगर निगम ठेका खोलने के लिए अन्य जगह तलाश करें निगम भवन वाली दुकान में ठेका नहीं खुलने दिया जाएगा। ठेके खुलने को लेकर पार्षद अनीता शर्मा ने बताया कि समस्या को लेकर नगर निगम आयुक्त व मेयर सहित अन्य से चर्चा की गई है। वह जल्द ही इसका समाधान निकाला जाएगा।


बैठक में वार्ड में बनाए जाने वाले एंबुलैंस मार्ग, सामुदायिक भवन, पार्किंग निमार्ण व सीवरेज लाईनों व कनैक्टीविटी को लेकर भी रोष प्रकट किया। लोगों ने कहा कि बीते वर्ष 3 अगस्त को महापौर का मज्याठ वार्ड दौरा हुआ था। वहीं बीते 6 मार्च को शिकायत निवारण शिविर में भी यही मांगे निगम के अधिकारियों के समक्ष रखी थी। मेयर दौरे के दौरान लोगों ने ये सब मांगे उनके समक्ष रखी थी लेकिन विंडबना यह है कि इतने समय बाद भी किसी भी कार्य को लेकर कदम आगे नहीं बढंे हैं। लोगों ने कहा कि यह तर्क संगत नहीं हैं। लोगों ने वार्ड में पार्षद के समक्ष नालों की समस्या को भी रखा  जोकि 2023 में आई आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हो गए थे। जिनमें अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है। बैठक में पार्षद ने लोगों की मांगों को लेकर आश्स्त किया कि मांगे पूरी होगी। समय समय पर मांगे नगर निगम हाउस मंे उठाई जा रही है। वहीं उन्होंने सीवरेज कनैक्टीविटी को लेकर लोगों को आश्वस्त किया और बताया कि सीवरेज लाइन को लेकर अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुका है। वहीं लाइनें बिछाई जा रही है। लाईनें बिछाने को लेकर उन्होंने स्थानीय जनता से  भी सहयोेग मांगा ।


बैठक में लोगों ने नए रास्ते, पार्किग, सहित न्यू टुटू दिव्यनगर, मज्याठ में पार्किंग, पार्क व पार्किंग, मज्याठ वार्ड बस स्टाॅप में वर्षा शालिका, सुरक्षा दृष्टि से वार्ड में सीसीटीवी कैमरे, वार्ड में बढते  लंगूरों के आंतक के बारे में भी पार्षद को अवगत करवाया। इसके अतिरिक्त एक बार फिर दिव्यनगर से वांया टुटू आईजीएमसी के लिए बस सेवा शुरू करने की मांग की। जिससे स्थानीय पंचायतो सहित अन्य वार्ड के तीमारदार व मरीज भी लाभांवित होंगे। इसके अतिक्ति अभी हाल में टुटू  पाॅवर हाउस मार्ग पर हुए वाहन के 20 हजार के चालानों पर चिंता जताई और स्थाई समाधान मांगा क्योंकि पुलिस के डर से आज भी वाहन नहंी जा रहे हैं। लंगूर व टुटू न्यू टुटू वन वे को लेकर पार्षद ने लोगों को अवगत करवाया कि उक्त दोनों समस्याओं को लेकर एसपी, डीसी व मेयर के समक्ष ज्ञापन सौंप कर समस्याओं के निदान के लिए मांग उठाई गई है कि सभी ने आश्वस्त किया है मौका निरिक्षण कैर स्थानीय जनता की समस्या का समाधान किया जाएगा और जारी चालानों को निरस्त किया जाएगा।

About The Author

You may have missed