Today News Hunt

News From Truth

केंद्रीय विद्यालय संधोल के रूप में हिमाचल को मोदी सरकार का एक और तोहफ़ा, सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का जताया आभार

Spread the love

पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के धर्मपुर विधानसभा के संधोल में केंद्रीय विद्यालय के उद्घाटन को हिमाचल प्रदेश को मोदी सरकार द्वारा दिया गया एक और तोहफ़ा बताते हुए इसके लिए छात्रों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का आभार प्रकट किया है।

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को सौग़ातें देने में कभी कोई कमी नहीं रखी। यह हर्ष का विषय है कि आज मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के धर्मपुर विधानसभा के संधोल में केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक मील का पत्थर है। पूर्व में केवी संधोल के स्थायी भवन के निर्माण की आधारशिला भारत सरकार के माननीय शिक्षा मंत्री, धर्मेंद्र प्रधान के साथ मैंने 20-06-2022 को रखी थी और केन्द्रीय विद्यालय संधोल के ए टाइप भवन के निर्माण के लिए 2644.11 लाख रुपये की स्वीकृति कराई थी। केन्द्रीय विद्यालय संधोल हर साल कक्षा 10 और 12 में गुणवत्तापूर्ण परिणाम दे रहा है। अच्छी शिक्षा ही राष्ट्रनिर्माण की प्रथम सीढ़ी है। छात्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही उन्हें एक बेहतर नागरिक बनाने में सहायक सिद्ध होती है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में छात्रों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए वे हमेशा ही प्रयासरत रहे हैं , और यह हर्ष का विषय है कि केन्द्रीय विद्यालय संधोल का भव्य उद्घाटन शिक्षा मंत्री के कर कमलों से हुआ है। इसके लिये ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व शिक्षा मंत्री माननीय धर्मेन्द्र प्रधान का आभार प्रकट किया ।

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि हमारे सभी युवाओं को एक साथ आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन के अनुरूप 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है। पिछले वर्ष आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा स्थित नादौन और स्लोह में 2 केंद्रीय विद्यालयों की सौगात दी थी। प्रधानमंत्री ने लगभग 38 करोड़ की लागत से बने इन नए भवनों का उद्घाटन कर उन्हें आम जनमानस को समर्पित किया था। केंद्रीय विद्यालय नादौन की शुरुआत 1996 में हुई थी पर इसे अपना भवन 28 वर्षों बाद मोदी सरकार ने दिया है। इसके आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ। हम नादौन से मात्र 1 घंटे की दूरी पर देहरा में भी 500 करोड़ की लागत से केंद्रीय विश्वविद्यालय बना रहे हैं। अब हमारे क्षेत्र के बच्चे अपने घर पर ही केंद्रीय विद्यालय से पढ़ कर केंद्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ सकते हैं। नादौन व सलोह के साथ नलेटी, घुमारवीं, बंगाणा, धर्मपुर व संधोल को लेकर हमीरपुर में कुल 6 केंद्रीय विद्यालय हो चुके हैं। हमने ऐसे हीं हमीरपुर एनआईटी और स्लोह में ही ट्रिपल आईटी भी बनाया है। पहले हमारे यहां मेडिकल कॉलेज नहीं थे। मैंने आपकी आवाज उठाकर हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज और बिलासपुर में एम्स बनवाया। इसके अलावा कई आईटीआई भी बनाए गए हैं। मैं यही चाहता हूं की हमारे युवा साथी अच्छी शिक्षा ग्रहण करें और आगे बढ़ें”

About The Author

More Stories

You may have missed