Today News Hunt

News From Truth

विपक्षी दल भाजपा ने कल 18 अगस्त से शिमला में शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के लिए बनाई रणनीति- पार्टी प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा- विधानसभा में सत्ताधारी दल को घेरेगा विपक्ष, हर मुद्दे पर मांगेगा जवाब

Spread the love

भाजपा विधायक दल की बैठक का आयोजन विली पार्क में किया गया, बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा की गई।
विधायकों दल की बैठक में सुखराम चौधरी, विपिन परमार, बिक्रम ठाकुर, रणधीर शर्मा, अनिल शर्मा, विनोद कुमार, इंदर सिंह गांधी, राकेश जमवाल, त्रिलोक जमवाल, डी एस ठाकुर, आशीष शर्मा, डॉ जनक राज, लोकेंद्र कुमार, रीना कश्यप, दीप राज, दिलीप ठाकुर, इंदर दत्त लखनपाल, जीत राम कटवाल, हंस राज, ने भाग लिया।

विधायक रणधीर शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस पार्टी की सरकार को विपक्ष द्वारा कटघरे में उतारा जाएगा। जिस प्रकार से सत्ताधारी दल ने प्रदेश की जनता से अन्याय किया, कर्मचारियों की किसी भी मांग को नहीं माना, पूरे प्रदेश में या तो संस्थाओं को बंद किया और चले चलाएं संस्थाओं को स्थानांतरण कर दिया, आपदा के दौरान सरकार का एक बहुत बड़ा नकारात्मक रुख रहा, पूरे प्रदेश में झूठी एफआईआर दर्ज की गई, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के विधायकों एवं आपदा प्रभावितों पर भी झूठी मुकदमे दर्ज किए गए। इस प्रकार के अनेकों मुद्दे हैं जिस पर वर्तमान सरकार को विधानसभा सत्र में घेरा जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता का विश्वास सरकार से उठ गया है, कानून व्यवस्था पूरे प्रदेश में अव्यवस्थित हो रही है, दिनदहाड़े अपहरण के मामले पूरे प्रदेश में सामने आ रहे हैं, नशे का व्यापार बढ़ रहा है, खनन शराब डब्बा माफिया प्रदेश में जोरदार गति पकड़ रहा है, पर सरकार चुप बैठी है और कुछ नहीं कर रही।
उन्होंने कहा कि सरकार की वित्तीय हालत बिगड़ रही है, भ्रष्टाचार फल फूल रहा है, यहां तक की आपदा के समय भी भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। आपदा के समय कितनी राशि प्रदेश सरकार ने खर्ची उसका विवरण अभी तक जनता के समक्ष नहीं आया है, जहां केंद्र सरकार ने 7000 करोड़ से अधिक की राशि हिमाचल प्रदेश की सरकार को आपदा प्रबंधन के लिए भेजी है उसके विपरीत सरकार ने जनता को राहत नहीं पहुंचाई है।
रेल और हवाई अड्डों की विस्तार पर भी काम अच्छे से नहीं चल रहा है और इसके साथ-साथ वर्तमान सरकार ने केंद्र विश्वविद्यालय से भी अभी तक न्याय नहीं किया है। भाजपा विधायक दल सरकार के मुख्यमंत्री एवं सरकार के मंत्रियों से हर मुद्दे पर जवाब मांगेगा।

About The Author

You may have missed