शिमला के विकासनगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के खेल परिसर में विभिन्न राज्यों के 365 खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमखम, तीन दिन तक चलेगी प्रतियोगिता

विद्या भारती उत्तर क्षेत्र का 36वाँ का तीन दिवसीय क्षेत्रीय खेल-कूद समारोह कल 23 अगस्त से 25 अगस्त तक एस.वी.एम. हिमरश्मि परिसर, विकासनगर में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिताओं में पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के 365 प्रतिभागी टेबल टेनिस, शतरंज एवं योगासन जैसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाएंगे इस आयोजन में 30 अधिकारी भी अपनी सेवाएं देंगे ।
समारोह के उद्घाटन दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में खेल अधिकारी राकेश धौटा जबकि समापन समारोह में साई एटर्नल फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य राजकुमार वर्मा आयोजन की शोभा बढ़ाएँगे । इस दौरान
उत्तर प्रांत के सह संगठन मंत्री बालकृष्ण बाल, प्रांत खेल प्रभारी युगल किशोर और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कुशल कुमार शर्मा इस समारोह में विशेष रूप से मौजूद रहेंगे ।
विद्यालय परिवार ने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए सफल आयोजन की मंगलकामनाएँ व्यक्त की और कहा कि यह समारोह केवल खेल प्रतियोगिता न होकर, विद्यार्थियों में अनुशासन, एकाग्रता, आत्मविश्वास, शारीरिक दक्षता तथा सांस्कृतिक समन्वय को सुदृढ़ करने का एक प्रेरणादायी अवसर है।