Today News Hunt

News From Truth

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देश की तर्ज पर प्रदेशभर में चलेगा सेवा पखवाड़ा, रक्तदान शिविरों और स्वच्छता अभियान सहित भाजपा चलाएगी कई अन्य कार्यक्रम

Spread the love

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक पूरे देश भर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश में 17 सितंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 स्थानों के ऊपर ब्लड डोनेशन कैंप किए जाएंगे। 17 तारीख और 25 तारीख के मध्य बहुत सारे ब्लड डोनेशन कैंप, स्वच्छता अभियान, डोनर्स की सूचियों को बनाना और अनेक प्रकार के सेवा कार्यों को भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता व सामान्य समाज अपने हाथ में लेकर अंजाम देगा। राजीव बिंदल ने बताया कि 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म तिथि है डीडीयू ऐसे महान पुरुष थे जिन्होंने जनसंघ की स्थापना की और अंत्योदय का सिद्धांत प्रतिपादित किया। गरीब कल्याण भगवान की सेवा है। इस मार्ग पर चलने के लिए भारतीय जनता पार्टी को प्रेरणा दी। उनके जन्म दिवस पर 8000 पोलिंग बूथों पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पेड़ लगाने का काम और सेवा और स्वच्छता का कार्य किया जाएगा। 2 अक्टूबर गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर 25 तारीख से 2 अक्टूबर तक स्वदेशी का एक अभियान वो पूरे प्रदेश में लिया जाएगा।

हमारे बुनकर हैं, कुम्हार हैं जो ऐसे लोग जो स्थानीय स्तर के ऊपर प्रोडक्ट्स बनाते हैं उनको प्रमोट करने का काम किया जाए। वोकल फॉर लोकल प्रधानमंत्री मोदी का जो एक मंत्र है जिसके आधार पर हमारा जो फील्ड में काम करने वाला सामान्य व्यक्ति है गरीब व्यक्ति है विश्वकर्मा है उस विश्वकर्मा द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट्स को बढ़ाने का काम वो भारतीय जनता पार्टी करेगी। मैं और भी ध्यान में कराना चाहता हूं कि 17 सितंबर भगवान विश्वकर्मा की जयंती है और 17 सितंबर माने मोदी जी के जन्मदिवस विश्वकर्मा भगवान की जयंती से लेकर गांधी जयंती तक यह सेवा पखवाड़ा जिसके अंतर्गत रक्तदान शिविर मेडिकल कैंपों का जगह-जगह आयोजन करना स्वच्छता अभियान करना, पेड़ लगाना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को स्मरण करते हुए गरीब कल्याण अंतिम पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति की सेवा और इसके साथ ही वोकल फॉर लोकल वो खादी का वस्त्र तैयार करने वाले लोग हैं वो कुम्हार जो विभिन्न प्रकार की चीजें बनाता है। तो उस सारी खरीददारी को करते हुए इन महानुभावों को और भगवान को और स्मरण करने का यह समय है। भारतीय जनता पार्टी 17 सितंबर से ले 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा पूरे प्रदेश के अंदर मनाने जा रही है।

About The Author

You may have missed