Today News Hunt

News From Truth

बिलासपुर के घुमारवीं में हुई दर्दनाक बस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने जताया गहरा दुःख, स्थानीय प्रशासन को घायलों को तत्काल चिकित्सीय जांच व हर मुमकिन सहायता के दिए निर्देश

Spread the love

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दुखद बस दुर्घटना पर गहरा दुख और पीड़ा व्यक्त की है जिसमें लगभग 15 लोगों की जान चली गई और कुछ अन्य घायल हो गए। यह दुर्भाग्यपूर्ण बस मंगलवार शाम बिलासपुर जिले के झंडूता उपमंडल में भल्लूपुल के पास अचानक हुए बड़े भूस्खलन में फंस गई थी। रिपोर्टों के अनुसार, तीन बच्चों को जीवित बचा लिया गया है और उनका इलाज बरठीं अस्पताल और एम्स बिलासपुर में किया जा रहा है।


मुख्यमंत्री राज्य की राजधानी से प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं और उन्होंने सरकार के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में दुखद दुर्घटना पर गहरा दुख और पीड़ा व्यक्त की है।
चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता और समर्थन का आश्वासन दिया और स्थानीय प्रशासन को घायलों, विशेषकर बच्चों को सरकारी खर्च पर तत्काल अस्पताल में भर्ती कराने का निर्देश दिया है।
एडीसी, बिलासपुर ओम कांत ठाकुर और पुलिस अधीक्षक संदीप धवल के अलावा स्थानीय एसडीएम राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए मौके पर मौजूद हैं।

About The Author

You may have missed