शिमला के जुन्गा के समीप एक दर्दनाक हादसा आया पेश – डुबलु की ब्लोग घाटी में एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त तीन युवकों की मौत एक घायल
बीती रात जुंगा के समीप दुबलू में एक दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया जानकारी के मुताबिक रात करीब 11:30 बजे एक पिक अप के गहरी खाई में गिर जाने से यह हादसा पेश आया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह वाहन ब्लॉक घाटी के पास करीब 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरा सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची सड़क से करीब 50 मीटर की दूरी पर एक युवक घायल अवस्था में पाया गया जबकि तीन युवक दुर्घटनाग्रस्त वाहन के समीप मृत पाए गए । स्थानीय लोगों और दुर्घटना का शिकार हुए युवकों के परिजनों की मदद से पुलिस ने तीनों शवों को वाहन तक पहुंचाया जहां से उन्हें आईजीएमसी अस्पताल शिमला ले जाया गया जबकि घायल युवक को घायल अस्पताल में भर्ती किया गया प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना अधिक रफ्तार के चलते मानी जा रही है घायल और मृतकों का ब्योरा इस प्रकार है।
घायल युवक – रविकांत वी पी ओ डुबलु उप तहसील जुन्गा उम्र 26 वर्ष
मृतक व्यक्तियों का संक्षिप्त विवरण निम्नानुसार है: –
1.राजेश सपुत्र श्री भगवान दास आर / ओ वीपीओ डब्लू उप तहसील जुन्गा उम्र 24 वर्ष
2.प्रमोद सुपुत्र श्री कपुर चंद। वी पी ओ डुबलु उप तहसील जुन्गा उम्र 23 वर्ष
3. गोविंद सुपुत्र मोहन लाल गाँव कुफटू पीओ दरभोग उम्र 30 वर्ष