Today News Hunt

News From Truth

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने कसुम्पटी में किया आधार सेवा केंद्र का शुभारंभ, एक ही छत के नीचे मिलेंगी आधार सम्बन्धी सभी सुविधाएं

Spread the love

हिमाचल प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री, माननीय श्री अनिरुद्ध सिंह ने आज एसडीए कॉम्प्लेक्स, कसुम्पटी में प्रदेश के पहले आधार सेवा केंद्र का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पासपोर्ट सेवा केंद्र की तर्ज पर ही इस आधार सेवा केंद्र में लोगों की आधार संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 3 आधार सेवा केंद्र स्वीकृत हुए हैं जिसमें एक शिमला, मंडी और काँगड़ा में स्थापित किया जा रहा है। यह हिमाचल का पहला आधार सेवा केंद्र है। उन्होंने कहा कि पहले आधार सम्बन्धी कई सुविधाओं के लिए चंडीगढ़ जाना पड़ता था लेकिन अब इस आधार सेवा केंद्र में सभी सुविधाएं एक ही छत्त के निचे उपलब्ध होंगी।
उल्लेखनीय है कि यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) हेड ऑफिस, नई दिल्ली के एनरोलमेंट एंड अपडेट डिवीज़न के लगातार मार्गदर्शन और सपोर्ट से शिमला के एसडीए कॉम्प्लेक्स, कसुम्पटी में इस आधार सेवा केंद्र का सफल संचालन यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के रीजनल ऑफिस (यूआईडीएआई), चंडीगढ़ द्वारा किया जाएगा। यह नया आधार सेवा केंद्र आरामदायक माहौल में आधार से जुड़ी सभी जरूरतों के लिए “वन-स्टॉप डेस्टिनेशन” होगा। यह केंद्र पूरी तरह से व्हीलचेयर एक्सेसिबल है और इसमें बुजुर्गों और विशेष रूप से विकलांग नागरिकों की मदद के लिए विशेष सुविधाएं हैं। यह केंद्र हफ्ते के सातों दिन (वीकेंड सहित) सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुला रहेगा और केवल सार्वजनिक छुट्टियों में बंद रहेगा। शिमला और आस-पास के इलाकों के निवासियों को बिना किसी परेशानी के, बिना लाइन में लगे सेवा का अनुभव करने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
समारोह का नेतृत्व निदेशक यूआईडीएआई क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ जगदीश कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि यह पहल यूआईडीएआई के भरोसेमंद, समावेशी और निवासी-केंद्रित आधार सेवाएं देश भर में देने के मुख्य उद्देश्य के अनुरूप है।
इस अवसर पर यूआईडीएआई के स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर विजय सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तरी क्षेत्र रजनीश मेहता, संयुक्त निदेशक डिजिटल टेक्नोलॉजी एंड गवर्नेंस विभाग अनिल सेमवाल तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

About The Author

You may have missed