Today News Hunt

News From Truth

हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए 6 इकाइयों में शुरु की बैटरी चलित इलेक्ट्रिक गाड़ियां,निगम के अध्यक्ष आर एस बाली ने टी बड पालमपुर में किया उद्घाटन

Spread the love

आज हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के अध्यक्ष आर.एस. बाली ने चायल पैलेस, टी बड पालमपुर, देवदार खज्जियार और न्यू रोज़ कॉमन कसौली में मेहमानों व आगंतुकों की सुविधा के लिए 5 बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों का उद्घाटन किया।

ये 6 सीटर गाड़ियां एक बार चार्ज करने पर लगभग 60 किलोमीटर तक 25 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड से चल सकती हैं। ये बैटरी से चलने वाली गाड़ियां न सिर्फ़ यूनिट के अंदर पर्यटकों को आसानी से घूमने में मदद करेंगी, बल्कि HPTDC प्रॉपर्टीज़ में आने वाले बुज़ुर्ग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी बहुत फायदेमंद होंगी। यह प्रदूषण मुक्त ट्रांसपोर्ट और राज्य में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

ये उद्घाटन पालमपुर टी-बड में हुआ जबकि चायल, कसौली, खज्जियार में वर्चुअल माध्यम से किया गया ।

About The Author