बेरोजगारी के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और भाजपा को लिया आड़े हाथ – पार्टी प्रवक्ता एसएस जोगटा ने किया दावा -2022 में सत्ता में आकर बेरोजगारी को खत्म करेगी आप
आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और बेरोजगारों की बढ़ती फौज पर चिंता जाहिर करते हुए पूर्व की राज्य सरकारों को आड़े हाथ लिया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एस.एस.जोगटा ने भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों की सरकारों को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि बेरोजगारी से निपटने में अब तक सत्ता में रही दोनों पार्टी की सरकारें पूरी तरह नाकाम रही है जिसके कारण आज प्रदेश में करीब 14 लाख बेरोजगार युवाओं की एक बड़ी फौज खड़ी हो गई है उन्होंने कहा कि लाखों रुपए के ऋण लेकर अपने बच्चों को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए पढ़ा लिखा कर काबिल बनाने के बावजूद उन्हें रोजगार ना मिलने से युवा बेरोजगारों के अभिभावक भी निराश हैं । उन्होंने कहा कि सरकार को बेरोजगारी को खत्म करने के लिए समय रहते उचित कदम उठाने चाहिए जोगटा ने कहा कि बेरोजगारी के चलते युवाओं में नशे की लत पड़ रही है और वह अवसाद की स्थिति से गुजर रहे हैं । उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारी एक कुरीति का रूप धारण कर चुकी है जिस पर पार पाना सरकार के लिए बेहद जरूरी है ।उन्होंने पूर्व में रही सरकारों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति की कमी और सही योजना ना होने के कारण आज बेरोजगारी चरम पर है।एस०एस०जोगटऻ,का मानना है कि पूर्व ओर वर्तमान सरकारों से लोगों का विश्वास कभी का उठ चुका है।जोगटऻ ने आगे ये भी साफ तौर पर कहा है कि 2022,के चुनावों में आम आदमी पार्टी के सता में आते ही इस ओर एक ठोस नीति के तहत लाखों लाखों बेरोजगारों को रोजगार मुहया करने का दावा भी किया है। शिमला से जारी एक प्रेस बयान में पार्टी प्रवक्ता एस०एस० जोगटऻ ने कहां की प्रदेश की जनता को रोजगार मुहैया करवाने के मामले में गुमराह करने के चलते दोनों पार्टियां जनता में अपना विश्वास खो चुकी है उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अब जनता की आवाज बन चुकी है और जनता के आव्हान पर आम आदमी पार्टी मुख्य विपक्षी पार्टी की भूमिका निभाने के लिए मान्यता प्राप्त हो चुकी है। जोगिता ने दावा किया कि 2022 के चुनाव में आम आदमी पार्टी सत्तासीन होगी और बेरोजगारी जैसी समस्या से प्रदेश की जनता और खासकर युवाओं को निजात दिलाएगी