Today News Hunt

News From Truth

आम आदमी पार्टी ने धर्मशाला नगर निगम चुनाव के लिए पहली सूची की जारी – महिलाओं को मिली तरजीह

Spread the love

हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी जिला कांगड़ा के धर्मशाला में नगर निगम के होने वाले चुनाव हेतु अपने उम्मीदवारों की पहली सूची आज जारी की। शिमला से जारी एक
बयान में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एस एस जोगटा ने पहली सुची जारी करते हुए बताया कि अगली सूची जल्द ही जारी की जाएगी।

वार्डवार आप के उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है।

1.उर्मिला देवी,वार्ड नंबर-1

2.सवृत मल्होत्रा वार्ड नंबर- 6

3.सिमरन वार्ड नंबर-8

4.सूरज शर्मा वार्ड नंबर 11

5.विशाल वार्ड नंबर 13

6.रजनी कुमारी वार्ड नंबर 14

7.रचना कुमारी वार्ड नंबर17

8.रिचा थापा वार्ड नंबर 15

9 अमर सिंह वार्ड नम्बर 16

About The Author