कोरोना के नए मामलों में प्रदेश को कुछ राहत लेकिन कांगड़ा में एक ही दिन में 24 लोगों ने हारी ज़िन्दगी की जंग
प्रदेश में कोरोना मामलों को लेकर आज थोड़ी राहत की बात रही , आज प्रदेश में जहां 4974 लोग स्वस्थ हुए वहीं 2378 मामले ही नए आए हैं यानी स्वस्थ होने वालों की तादाद लगभग 2 गुना है । वर्तमान में राज्य में अब तक 160240 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 36909 अभी भी सक्रिय हैं , वही 120990 लोग स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में जिला कांगड़ा में सबसे अधिक 11579 सक्रिय कोरोना मरीज हैं जबकि सोलन में 3464,मंडी में 3871, शिमला में 3128, सिरमौर में 2846 , बिलासपुर में 2832, हमीरपुर 2701, ऊना में 2639, चंबा में 2350, कुल्लू में 905, लाहौल स्पीति 231, जबकि जिला किन्नौर में 363 कोरोना मरीज उपचाराधीन है। आज प्रदेश के जिला कांगड़ा में कोरोना ने मौत का तांडव किया यहां 24 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई प्रदेश में कोरोना से 70 लोगों की जान गई । जिला कांगड़ा के बाद शिमला में 11, सोलन व मंडी में 6 -6 , हमीरपुर ,सिरमौर और ऊना में चार-चार , जबकि चंबा किन्नौर और लाहौल स्पीति में भी एक कोरोना मरीज ज़िंदगी की जंग हार गए। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2311 हो गया है।