कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने दिवंगत भाजपा नेता नरेंद्र बरागटा के पैतृक घर कोटखाई टेहटोली जाकर उनके आकस्मिक निधन पर उनके परिवार से जताईअपनी संवेदना, कहा – प्रदेश ने खोया किसानों बागवानों की आवाज़ उठाने वाला नेता
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने आज दिवंगत भाजपा नेता नरेंद्र बरागटा के पैतृक घर कोटखाई टेहटोली जाकर उनके आकस्मिक निधन पर उनके परिवार से अपनी संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया।उन्होंने कहा कि उनके निधन से इस क्षेत्र किसानों व बागवानों की आवाज उठाने वाला नेता खो दिया,जिसकी कमी हमेशा खलेगी।उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना भगवान से करते हुए परिवार को इस क्षति को सहन करने की प्रार्थना परमेश्वर से की।
इस दौरान उनके साथ शिमला जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष यशवंत सिंह छाजटा, ठियोग ब्लॉक अध्यक्ष कवंर नरेंद्र सिंह,सोहन वर्मा,विजय चौहान, अश्वनी भ्रांटा,विक्रम के अतिरिक्त कई अन्य लोग भी साथ थे।उन्होंने भी दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना भगवान से की।