कांगेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने गुड़िया मामले में सी बी आई की जांच पर उठाए सवाल दोषियों को छोड़ निर्दोष को सजा देने के लगाए आरोप
करीब चार साल बाद आए बहुचर्चित गुड़िया दुष्कर्म व हत्याकांड मामले में कांग्रेस के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सवाल उठाए हैं । उन्होंने सीबीआई की जांच पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सीबीआई से बेहतर जांच कोटखाई पुलिस करती और वर्तमान में जो फैसला आया है उसमें यह साफ है कि मुख्य आरोपी कानून के शिकंजे से बाहर है और गरीब चिरानी को इस पूरे मामले में फसाया गया है । सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालते हुए उन्होंने जिस तरह से सीबीआई की जांच पर सवाल उठाए हैं उसमें कहीं ना कहीं आम लोगों की भी आवाज है । इस निर्णय के बाद अधिकतर लोग यही मान रहे हैं कि अभी भी इस दिल दहला देने वाली वारदात के पीछे किसी ऊंची पहुंच वाले लोगों का हाथ है और इसमें मामले को दबाने के लिए एक गरीब मजदूर को फसाया गया है। गौरतलब है कि पूर्व की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इस बहुचर्चित कांड में लोग सड़कों पर उतर आए थे और असली दोषियों को सजा दिलाने की मांग कर रहे थे कांग्रेस सरकार का सत्ता विहीन होना भी इस वारदात का ही नतीजा माना जाता रहा है ऐसे में जयराम सरकार के कार्यकाल में आए इस फैसले को लोग किस तरह से लेंगे यह देखने वाली बात होगी । फिलहाल कांग्रेस के युवा विधायक ने लोगों के जहन में उठ रहे इस सवाल को सोशल मीडिया में उछाल कर एक नई बहस को जन्म तो दे ही दिया है