धीरज ने बचाया बृजेश को ,फिर संभाली कमान
कुल्लू के भुंतर में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच उपजे विवाद में जिन्होंने धैर्य खोया उन्होंने अपना सम्मान और पदवी दोनों खोई लेकिन धीरज से काम लेने वाले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सूद को जांच के दौरान कुछ दिनों के लिए हटाए जाने के बाद फिर से पहले वाली ज़िम्मेदारी सौंप दी गई है । सरकार की ओर से जारी आदेशों में बृजेश सूद मुख्यमंत्री मंत्री की सुरक्षा का नेतृत्व करने के लिए फिर से तैनात कर दिए गए हैं । उनकी जगह सम्भाल रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुनीत रघु फिर से पण्डोह में अपना कार्यभार देखेंगे। ये आदेश तुरन्त प्रभाव से लागू होंगे। भुंतर प्रकरण में जिस धीरज के साथ बृजेश सूद ने काम लिया उसका इनाम भी उन्हें अपनी पूर्व की जगह पाकर मिल गया है। उनका सौम्य स्वभाव और धैर्य के साथ काम करने की प्रवृत्ति के कारण अपने महकमे में वे हमेशा विभागीय उच्चाधिकारियों व सरकार की पसन्द रहे हैं।
George Savior का प्रसिद्ध उद्धरण इस पूरे मामले में बृजेश सूद के बर्ताव पर एक दम सटीक बैठता है जिसमें उन्होंने कहा है -: “A man who is a master of patience is master of everything else”