एसडीजी की सलाहकार संयुक्ता समाद्दार ने मुख्यमंत्री से भेंट की
सतत् विकास लक्ष्य, नीति आयोग की सलाहकार संयुक्ता समाद्दार ने आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मिलकर उन्हें एसडीजी इंडिया- इंडेक्स और डैशबोर्ड 2020-21 का संस्करण भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सतत् विकास (एसडीजी) लक्ष्यों के अंतर्गत नीति आयोग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य ने एसडीजी के अंतर्गत कुल मिलाकर 74 अंक हासिल किए हैं और नीति आयोग ने प्रदेश को देश भर में दूसरे स्थान पर आंका है। उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने बेहतर कार्य, आर्थिक विकास, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, लैंगिक समानता, सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा, स्वास्थ्य व खुशहाली की दिशा तथा असमानता को कम करने में राज्य की उपलब्धियों की सराहना की है।
संयुक्ता समद्दार ने कहा कि नीति आयोग ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा की गई प्रगति पर नजर रखने के लिए एसडीजी इंडिया इंडेक्स और डैशबोर्ड फ्रेमवर्क विकसित किया है।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिवए वित्त प्रबोध सक्सेना, अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।